अवतरण दिवस पर सफाई अभियान

avataran divas

This slideshow requires JavaScript.

पूज्य बापूजी का सन्देश – 8 अप्रैल
मीडिया – सफाई अभियान
पूज्य बापूजी – सफाई अभियान बहुत सुन्दर है तो मैंने भक्तों को बोला है सब जगह करेंगे | बाहर की भी सफाई हो, विचारों की भी सफाई हो, वातावरण में सहानुभूति, सज्जनता, सद्भावना ये भी माहोल है | 167 देशों में ये जन्मदिवस मनाने के निमित्त लोग सदाचार का, भाईचारे का सन्देश देते हैं | मै शरीर का जन्मदिवस नहीं चाहता था लेकिन लोगों ने सेवाकार्य किया तो मै सहमत हूँ |
मीडिया – आप भी जेल में सफाई करेंगे क्या बापू ?
पूज्य बापूजी – अरे, हम तो रोज सफाई करते हैं | जेल में ऐसे पेड-पौधे लगाए हैं की आने वाले देखने वाले दंग रह जाते हैं….जेल में २ नंबर की तरफ लगाए, हॉस्पिटल की तरफ लगाए, मै सेवा के बिना रह नहीं सकता |
मीडिया – भक्तों को कोई सन्देश 75वें जन्मदिवस पर ?
पूज्य बापूजी – भक्तों को सन्देश है – धीरज सबका मित्र है, जितना जुल्म सह गए महापुरुष, उतना ही समाज ने उनको पहचाना | जीसस ने, कबीरजी ने, नानक जी ने, महावीर जी ने, हमारे साथ भी हो रहा है, ठीक है, धीरज रखना |
मीडिया – जुल्म हो रहा है आपके साथ भी ?
पूज्य बापूजी – जो हो रहा है, आप सब देख लो,बस | हमारे में सहनशक्ति है |
मीडिया – बापूजी, आपके समर्थक गवाहों को…
पूज्य बापूजी – अरे, हमारे समर्थक नहीं होते हैं, हमारा समर्थक ऐसा कर ही नहीं सकता | वो हमको बदनाम करने की साजिश वाले जो हैं….भगवान उनका भी भला करे |
सब सहयोग करें, एक दुसरे को समझें, विरोधी नहीं मानता, किसीका अपराधी नहीं मानता, सबका भला हो |