नेपाल में भूकंप पीडितो के लिए राहत कार्य

Nepal rahat karya

नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप पीडितो के लिए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के आशीर्वाद से राहत सेवा कार्य के लिए आश्रम द्वारा कच्चा राशन , सब्जिया ,बिस्किट के पैकेट ,नमकीन ,पानी, वस्त्र , दवाईयां, डॉक्टर की टीम ,अन्य जीवन उपयोगी सामग्री वगैरे सतत ट्रकों द्वारा भेजी जा रही है।
वहां के प्रशाशन से संकलन करके भूकंप पीडितो के लिए अन्न क्षेत्र जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा
पूज्य संत श्री आशाराम बापूजी का आशीर्वाद सन्देश के रूप में प्राप्त हुआ कि सेवाधारी सेवा कार्य तत्परता एवं जोर शोर से करे एवं किसी प्रकार की कमी ना रहने दें |
जिन इलाको में संत श्री आशाराम बापू के शिष्य सेवा कार्यो के लिए रुके है वहाँ पर रात्रि को भयंकर भूकंप के झटके आये और बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई और भयंकर बारिश के बावजूद भी सेवाकार्यो में लगे है।
कई अंदरूनी इलाके ऐसे हैं, जहाँ अभी भी पहुँच पाना संभव नहीं हैं वहाँ पर पूज्य संत आशाराम बापू के भक्त पहुँच कर निष्काम सेवाकार्य कर रहे हैे।
नेपाल में विनाशकारी भूंकप के कारण सारे विश्व में एक शोक की लहर दौड़ गई है। प्रकृति की इस विनाश लीला के कारण सभी के ह्दय व्यथित है।सम्पूर्ण नेपाल में हजारो की मृत्यु एवं घायल हुए है और लाखो बेघर हुये।अभी भी वहाँ पर भूंकप के झटके, भयंकर बारिश और ठंडी के कारण लोग व्यथित है।
सेवा करने के इच्छुक साधक संत श्री आशारामजी आश्रम, अमदावाद में सपर्क करके सेवा कर रहे है |

सभी सेवाधारी साधकों को साधुवाद !

अवतरण दिवस पर सफाई अभियान

avataran divas

This slideshow requires JavaScript.

पूज्य बापूजी का सन्देश – 8 अप्रैल
मीडिया – सफाई अभियान
पूज्य बापूजी – सफाई अभियान बहुत सुन्दर है तो मैंने भक्तों को बोला है सब जगह करेंगे | बाहर की भी सफाई हो, विचारों की भी सफाई हो, वातावरण में सहानुभूति, सज्जनता, सद्भावना ये भी माहोल है | 167 देशों में ये जन्मदिवस मनाने के निमित्त लोग सदाचार का, भाईचारे का सन्देश देते हैं | मै शरीर का जन्मदिवस नहीं चाहता था लेकिन लोगों ने सेवाकार्य किया तो मै सहमत हूँ |
मीडिया – आप भी जेल में सफाई करेंगे क्या बापू ?
पूज्य बापूजी – अरे, हम तो रोज सफाई करते हैं | जेल में ऐसे पेड-पौधे लगाए हैं की आने वाले देखने वाले दंग रह जाते हैं….जेल में २ नंबर की तरफ लगाए, हॉस्पिटल की तरफ लगाए, मै सेवा के बिना रह नहीं सकता |
मीडिया – भक्तों को कोई सन्देश 75वें जन्मदिवस पर ?
पूज्य बापूजी – भक्तों को सन्देश है – धीरज सबका मित्र है, जितना जुल्म सह गए महापुरुष, उतना ही समाज ने उनको पहचाना | जीसस ने, कबीरजी ने, नानक जी ने, महावीर जी ने, हमारे साथ भी हो रहा है, ठीक है, धीरज रखना |
मीडिया – जुल्म हो रहा है आपके साथ भी ?
पूज्य बापूजी – जो हो रहा है, आप सब देख लो,बस | हमारे में सहनशक्ति है |
मीडिया – बापूजी, आपके समर्थक गवाहों को…
पूज्य बापूजी – अरे, हमारे समर्थक नहीं होते हैं, हमारा समर्थक ऐसा कर ही नहीं सकता | वो हमको बदनाम करने की साजिश वाले जो हैं….भगवान उनका भी भला करे |
सब सहयोग करें, एक दुसरे को समझें, विरोधी नहीं मानता, किसीका अपराधी नहीं मानता, सबका भला हो |

कुप्रचारकों और मिडिया के गाल पर करारा तमाचा…..

ponta ashram 4

ponta ashram 3

कुप्रचारकों और मिडिया के गाल पर एक बार पुनः करारा तमाचा…..

देव भूमि हिमाचल प्रदेश की पवित्र भूमि के पोन्टा साहिब नगर जहाँ सिक्खों के 10 वें गुरुदेव श्री गुरु गोविन्द साहेब जी की लीला की साक्षी रही रही इस नगरी में हमारे पूज्य गुरुदेव का आश्रम सन् 2003 से स्थित है, पूज्य गुरुदेव के केस के चलते उस समय की वर्तमान सरकार ने भूमि का प्रकरण खड़ा कर दिनांक 27 सितम्बर 2013 को सील कर दिया था जो की आज दिनांक 24 फरवरी 2015 को कोर्ट के आदेश पर सील वापस खोल दी गयी है….!!